झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर सकता है आखिर जेएमएम मेनिफेस्टो 2024 में ऐसी क्या घोषणाएं हो सकती है ,जिसका सबको इंतजार है। आइये जानें ….सोमवार को हेमंत सरकार के द्वारा पार्टी का घोषणा पत्र जारी होने की पूर्ण संभावना है। पिछले दिनों इंडिया गठबंधन के द्वारा एक वोट, सात गारंटी पत्र जारी किया गया था। इसके बाद झामुमो अपना पार्टी के तरफ से घोषणा पत्र जारी करेगा। कयास यह लगाया जा रहा है कि इस घोषण पत्र में सात गारंटी के अलावा अन्य योजनाओं का जिक्र किया जा सकता है। इसमें पिछड़ा वर्ग के अलावा मईयां सम्मान योजना की राशि को बढ़ाकर 2500 करने का जिक्र है। सर्वजन पेंशन योजना में बदलाव की घोषणा संभव –झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने घोषणा पत्र में सर्वजन पेंशन योजना में इजाफा कर बदलाव कर सकती है। योजना में 1000 हजार रुपए की राशि दी जा रही है जिसमें 50 साल से अधिक उम्र के आदिवासी महिला –पुरुष शामिल हैं, वही 60 साल के सभी वर्गों को वृद्धा पेंशन 1000 की राशि देने का प्रावधान है। घोषणा पत्र में इस एक हजार की राशि को बढ़ाने का प्रावधान की घोषणा हो सकती है। इसके अलावा गारंटी पत्र की तरह एसी ,एसटी और ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने की बात इस घोषणा पत्र में किया जा सकता है। 1932 के खतियान के आधार पर नियुक्ति नियमावली बनाने पर ज़ोर की घोषणा – झामुमो के तरफ से 1932 के खतियान के आधार पर नियुक्ति नियमावली बनाने की बात शामिल की जाएगी और सरना धर्म कोड को जनगणना कौलम में शामिल करने का वादा भी राज्य के जनता से किया जाएगा।