झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कल 13 नवंबर को 43 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें 31 विधानसभा क्षेत्रों के 950 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा, वहीं 43 विधान सभा के 14,394 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा।
मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है बीते सोमवार (11 नवंबर ) को 225 में से 194 मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों को बूथों पर पहुंचा दिया गया है। बाकी बचे बूथों पर मंगलवार (12 नवंबर ) को मतदान केन्द्रों पर पहुंचा दिया जाएगा।
1.37 करोड़ वोटर डालेंगे वोट –
झारखंड विधानसभा के पहले चरण में कुल 1.37 करोड़ वोटर मत का प्रयोग करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 68.78 लाख और महिला मतदाता की संख्या 68.36 लाख है। थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 303 है। बुजुर्ग मतदाता जिनकी उम्र 85 से अधिक है उनकी संख्या 63601 है। वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1.91 लाख है जबकि 18-19 साल के मतदाताओं की संख्या 6.51 लाख है।