दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराकर गाकेबरहा के सेंट जौर्ज्स पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मुक़ाबले में वापसी कर ली है। जीत के लिए मिले 125 रन के लक्ष्य को मेजबान टीम ने बड़ी रोमांचक अंदाज में जीत अपने नाम कर ली…
मेजबान टीम साउथ अफ्रीका ने चार मैचों की सीरीज में वापसी कर भारत को 3 विकेट से हरा कर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर लिया है। भारतीय टीम ने जीत के लिए 125 रन का लक्ष्य रखा था। लेकिन मेजबान टीम ने वरुण चक्रवर्ती के फिरकी के सामने टिक नहीं पा रहे थे और मात्र 86 रनों पर अपना 7 विकेट खो दिया था। परंतु ट्रिस्टन स्ट्ब्स और गोराल्ड ने शानदार साझेदारी करते हुए मैच का परिणाम अपने पक्ष में कर लिया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 20 गेंदों में नाबाद 42 रन की साझेदारी हुई और भारत के झोली से मैच को वापस अपने पक्ष में कर लिया। स्टाब्स 47(41) गोराल्ड कोटेजी 19(9) बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया के तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किया ऑर लो स्कोरिंग मैच में भारत को आखिर तक बना कर रखा।
15 रनों पर टीम इंडिया ने गवाएं 3 विकेट
टौस हारने के टीम इंडिया पहले बलेबाजी करने उतरी परंतु शुरुआत बेहद खराब रहा। पारी के दूसरी गेंद पर पहले मैच के शतकवीर संजु सैमसन बगैर खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव सटीक यौर्कर पर एलबीडब्लू हो गए वो भी महज चार रन का ही योगदान दे सके। चार ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 15 रन तीन विकेट था।