झारखंड विधान सभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कई कार्यक्रमों का आयोजान कर रहे हैं। शैक्षणिक संस्थाओं में किव्ज प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। स्कूली बच्चों से पत्र लिखवाया जा रहा है। शहरों में नागरिकों को वोट देने के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर लगाया जा रहा है। वाहनों के माध्यमों से प्रचार किया जा रहा है। देश के नामी पेंटर कलाकारों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा ताकि मतदाता घर से निकलकर मतदान केन्द्रो पर जाकर मत दें।
पर्ची मतदाता तक पहुंचाया जा रहा है –
निर्वाचन आयोग कार्यालय मतदाता के घर तक मतदान पर्ची पहुंचाने का काम कर रहे ताकि लोग मतदान के प्रति जागरूक हों। मतदान केन्द्रों को मौडल केंद्र बनाया जा रहा है। मतदान केन्द्रों को सुविधायुक्त बनाया जा रहा है। वोटरों को अपना मतदान केंद्र जानने और अपना नाम सीरियल जानने के लिए निर्वाचन आयोग तकनीकी व एप्प के माध्यम से मदद कर रहा है। टौल फ्री नंबर के मदद से मतदाता जागरूक कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
2019 में करीब 27 सीटों पर वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज –
2014 विधान सभा के मुक़ाबले 2019 के विधान सभा में 27 ऐसे क्षेत्र हैं जहां मत प्रतिशत में गिरावट आई थी। राजधानी के रांची सीट पर पिछले दो चुनाव से 50 फीसदी वोटर मतदान नहीं कर रहे हैं।