झारखंड चुनाव में मतदान से दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची में आज रोड शो करेंगे.
रांची के ओटीसी ग्राउंड से रातू रोड चौराहे तक लगभग ढाई किलोमीटर तक चलने वाला यह रोड शो डेढ़ घंटे का होगा, जिसके जरिए प्रधानमंत्री रांची जिले के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों को साधने की कोशिश करेंगे.
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रांची में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. रोड शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 19 आईपीएस अधिकारियों के साथ कई डीएसपी और चार हजार अतिरिक्त जवान लगाए गए हैं.
दरअसल, जिस रास्ते से पीएम का रोड शो गुजरने वाला है वो काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. ऐसे में इन इलाकों में सुरक्षा के मद्देनज़र पुख्ता व्यवस्था हैं. रोड शो के रूट में एक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर भी है, ऊंची ऊंची इमारतें भी हैं. रास्ते में पड़ने वाले सभी छतों और इमारतों की ड्रोन मैपिंग भी की गई है. पूरी सड़क के किनारे बैरिकेडिंग कर दी गई है तथा रास्ते के कनेक्टिंग रास्तों को बंद कर दिया गया है. आज रांची शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बदली – बदली सी नजर आ रही है.
शाम के चार बजकर 55 मिनट पर शुरू होने वाले इस रोडशो से पहले प्रधानमंत्री बोकारो और गुमला में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. पीेेएम के झारखंड आगमन पर केवल रांची ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था टाइट है.
आपको मालूम हो कि झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को होना है. उससे पहले पीएम की लगातार जनसभाओं और राजधानी में रोड शो के जरिए बीजेपी का निशाना उन सभी विधानसभा क्षेत्रों पर है, जहां पहले चरण में मतदान होना है. कल जमशेदपुर में गृह मंत्री अमित शाह ने भी रोड शो करके मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश की.