शिवराज सिंह चौहान का हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला
‘घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं’
‘सब वोट बैंक की राजनीति के लिए किया जा रहा है’
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने झारखंड में बांगलादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, जो राज्य की सुरक्षा के लिए खतरे की घंटी है. चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि, गुलाम अहमद मीर घुसपैठियों को सिलेंडर देने की बात कर रहे हैं. उनका कहना था कि, यह सब वोट बैंक की राजनीति के तहत किया जा रहा है. चौहान ने यह भी कहा कि, घुसपैठिए महागठबंधन के वोटर बन रहे हैं, जो उनके खतरनाक मंसूबों को उजागर करता है. उन्होंने मीर के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे महागठबंधन की असल मंशा का संकेत बताया.