झारखंड के गोड्डा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने JMM सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा केंद्र बिंदु गोड्डा है. हेमंत सोरेन झारखंड सरकार के मुखिया हैं और इसी गोड्डा के विधायक हैं. PM गोड्डा आ रहे हैं, गोड्डा के बारे में बताने की जरूरत नहीं है कि कैसे उन्होंने जंगल और जमीन को लूटा, कैसे उन्होंने पत्थर माफिया के साथ मिलकर बांग्लादेश के चिप्स भेजे. कैसे दुबई की कंपनी बनती है, जिसके पास RBI की अनुमति भी नहीं है, जिसका इनकम टैक्स में भी जिक्र नहीं है और उसके साथ दुबई की कंपनी बनती है. इसका मतलब भ्रष्टाचार उनके लिए बहुत बड़ा मुद्दा है. इसके आगे निशिकांत दुबे ने कहा कि, हम भी देखने आएंगे कि वो कैसे मुख्यमंत्री हैं जो अपने क्षेत्र के लोगों को पीने का पानी भी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं.