झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जेएमएम के घोषणा पत्र पर कोई भरोसा नहीं है। उन्होने ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा है ऑर इस पर राज्य की जनता को कोई भरोसा नहीं है। बाबूलाल मरांडी का यह बयान तब सामने आया है जब कल जेएमएम के तरफ से घोषणा पत्र जारी किया गया था। हालांकि राज्य में विधान सभा का चुनाव का पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होने हैं। अब देखना यह होगा कि बाबूलाल के तरफ से दिया गया बयान कितने मायने रखती है।